मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 24 जून को एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट में आयेंगे। उपराष्ट्रपति के आने को लेकर तीन हैलीपैड दो लेयर में बनाये जायेंगे। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इसका निर्देश भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया है। पताही हवाई अड्डे की टूटी हुई चहारदीवारी को भी तुरंत बनाने का निर्देश दिया गया है। हवाई अड्डे में रखे गये जब्त ट्रकों को भी हटाने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...