संभल, जनवरी 21 -- संभल। कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में मंगलवार को जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में संभल कल्कि देव तीर्थ समिति एवं पर्यटन विभाग की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम रामानुज ने बताया कि 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग के लिए भूमि अधिग्रहण, सड़क निर्माण कार्य के प्रस्ताव तथा प्राचीन तीर्थ स्थलों की पहचान (खोज) के प्रस्ताव शासन में भेजे जा चुके हैं। एडीएम प्रदीप वर्मा ने कहा कि तीर्थों के समग्र विकास हेतु सभी प्रस्ताव प्रेषित कर दिए गए हैं, जिससे संभल तीर्थ क्षेत्र का सुनियोजित विकास संभव हो सकेगा। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिक्रमा मार्ग का निर्माण कार्य समय से पूरा किया जाएगा। डीएम डॉ. राजेन्द्र पैंसिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सभी तीर्थ स्थलों का भौतिक सत्यापन करें तथा परिक्रमा मार्ग का भी विध...