संभल, नवम्बर 23 -- धार्मिक पर्यटन नगरी के रूप में विकसित हो रही संभल में 24 कोसीय परिक्रमा मार्ग विकास की सबसे बड़ी बाधा दूर करने की तैयारी हो गई है। 36 हेक्टेयर भूमि खरीदने के लिए 171 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित कर नगर पालिका ने शासन को विस्तृत प्लान भेज दिया है। इस भूमि पर तीर्थ सौंदर्यीकरण, पार्किंग, विश्राम स्थलों, सराय और सार्वजनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी। भूमि खरीद के साथ ही करीब 50 किमी लंबे परिक्रमा मार्ग को सात मीटर चौड़े पक्के रास्ते में बदलने की योजना है, जिसके साथ एक ओर कच्चा पैदल मार्ग भी बनाया जाएगा। मार्ग को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए जमीन क्रय को प्राथमिक कार्य माना गया है। पीडब्लूडी अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने बताया कि भूमि अधिग्रहण के बाद चंद्रेश्वर, संभलेश्वर और भुवनेश्वर शिव मंदिरों के साथ 68 तीर्थ और 19 कूप...