संभल, अक्टूबर 24 -- संभल जिले में पवित्र 24 कोसी परिक्रमा की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह परिक्रमा वंशगोपाल कल्कि धाम तीर्थ से 25 अक्टूबर की सुबह शुरू होगी। गुरुवार को नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डा. मणिभूषण तिवारी ने परिक्रमा आरंभ स्थल का निरीक्षण किया और पानी के टैंकर, मोबाइल टॉयलेट और साफ-सफाई जैसी सुविधाओं के लिए स्थल का चिन्हांकन किया। इस दौरान उन्होंने महंत भगवतप्रिय से परिक्रमा आरंभ स्थल पर सुविधाओं के लिए चर्चा की। निरीक्षण के बाद डा. तिवारी नैमिषारण्य तीर्थ भी पहुंचे और महंत बालयोगी दीनानाथ से मुलाकात की। उन्होंने परिक्रमा मार्ग पर कूड़ादान लगाने की मांग की, जिसे जल्द पूरा किया जाएगा। डा. तिवारी ने बताया कि श्रद्धालुओं को परिक्रमा के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी और सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। परिक्रमा कार्यक्रम...