बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- 24 कोषांगों की बनी टीम, हर कोषांग के अधिकारियों और कर्मियों की सूची जारी कोषांगों का दायित्व वरीय प्रभारी को, लिपिक से लेकर तकनीकी कर्मी भी इसमें शामिल बिहारशरीफ, निज प्रतिनिध। जिला प्रशासन विधानसभा चुनावी मोड में आती जा रही है। चुनाव को देखते हुए तैयारी चल रही है। जिला प्रशासन ने स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने को लेकर 24 कोषांगों का गठन किया है। हर कोषांग में वरीय अधिकारी, कर्मचारी से लेकर तकनीकी व परिचारी की भी तैनाती की गयी है। 24 कोषांग में सबसे बड़ा कार्मिक कोषांग है। यह कोषांग को चुनाव में कर्मियों का डाटा तैयार करने से लेकर सभी सूची रखना होता है। इस कोषांग का कार्यालय समाहारणालय स्थित स्थापना शाखा में होता है। हर कोषांग के अधिकारियों को कहा गया है कि कार्यों की प्रगति व अन्य तैयारी को जारी रखें। हालांकि अभी च...