नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- दुबई के लग्जरी ब्रांड कैवियार अब नए कस्टमाइज आईफोन लेकर आई है। कंपनी ने अब ऐप्पल के लेटेस्ट iPhone 16 Pro और Pro Max मॉडल को स्पिरिचुअल सिंबॉलिज्म में बदला है। कंपनी ने स्पिरिचुअल हेरिटेज कलेक्शन नाम की इस सीरीज में तीन अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन पेश किए गए हैं, जिसमें रेवरेंस, मदीना और ओम शामिल हैं, जिनका डिजाइन अलग-अलग धर्मों से इंस्पायर्ड है। इन्हें बनाने में 24K गोल्ड, टाइटेनियम, फिरोजा, गार्नेट और फाइन इनेमल जैसे महंगे मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। चूंकि यह कैवियार ने डिजाइन किए हैं, इसलिए ये सिर्फ फोन नहीं हैं बल्कि स्टाइल स्टेटमेंट हैं। ये सस्ते नहीं है, इनकी कीमत $8,340 (7.12 लाख रुपये) से शुरू होती है। अलग-अलग धर्मों से इंस्पायर्ड है डिजाइन रेवरेंस वेरिएंट इस्लामी धर्म से इंस्पायर्ड है और इसे ब्लैक और सिल्...