जहानाबाद, अप्रैल 28 -- नव निर्मित गायत्री मंदिर में मां गायत्री, दुर्गा माता तथा लक्ष्मी माता की मूर्ति का होगा प्राण प्रतिष्ठा शांति कुंज हरिद्वार के तत्वाधान में यज्ञ पांच दिनों तक चलेगा, इस दौरान हवन पूजन और प्रवचन संपन्न होंगे कुर्था, निज संवाददाता। गायत्री नगर कुर्था में नव निर्मित गायत्री शक्ति पीठ की प्राण प्रतिष्ठा व 24 कुण्डीय गायत्री यज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गयी। सुबह सात बजे से ही मंदिर प्रांगण में बने यज्ञ पंडाल में काफ़ी संख्या में नर नारी उमड़ पड़े। कलश यात्रा कुर्था के विभिन्न मार्गो से भ्रमण के बाद सूर्य मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां सूर्य मंदिर समिति के सदस्यों ने सभी को शरबत पिलाकर स्वागत किया। जगह- जगह स्वागत में तोरण द्वारा बनाया गया था। कुर्था महावीर मंदिर के पास कलश यात्रा पहुंचते ही शीतल जल, शरबत पिलाकर स्वागत किय...