बांदा, अप्रैल 29 -- बांदा, संवाददाता। बिजली तार और उपकरण चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े आरोपियों के कब्जे से 24 कुंतल बिजली के तार समेत भारी मात्रा में उपकरण बरामद कर लिया। काफी दिनों से बिजली तार और उपकरण चोरी करने का गिरोह सक्रिय होकर जिले के पपरेंदा, देहात कोतवाली, कमासिन समेत कई स्थानों पर लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहा था। चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा था। शहर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक परवेज अहमद, मर्दन नाका चौकी प्रभारी संजीव कुमार चौबे, उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद त्रिपाठी मय हमराह कांस्टेबिल आसीन कुमार, विजय कुमार मौर्य व ऋषभ कुमार के साथ शहर के दुरेड़ी गांव रोड स्थित रामबाग चौराहे पर गश्त में थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि जि...