जमशेदपुर, नवम्बर 25 -- जमशेदपुर। शांकोसाई रोड नंबर 4 में चल रहे चार दिवसीय 24 कुंडली गायत्री महायज्ञ के दूसरे दिन सुबह 8:30 बजे देव पूजन, गुरु आवाहन के साथ यह अनुष्ठान शुरू हुआ माता गायत्री के समक्ष दी प्रचलित कर युग संगीत का आयोजन किया गया, गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मंडल मानगो शाखा द्वारा अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार क़े मार्गदर्शन में इसका आयोजन किया जा रहा है इस महायज्ञ में सोमवार को साढे 300 लोगों ने हवन कर आहुति डाली। शांतिकुंज हरिद्वार से पधारी ब्रह्म वादिनी बहनो की टोली द्वारा वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्री राम शर्मा आचार्य जी एवं सजल श्रद्धा स्वरुप वंदनिया माता जी क़े दिव्य सन्देश को जन जन तक पहुंचाने क़े लक्ष्य को लेकर राष्ट्र जागरण पर निकली टोली में स्थापित बहन संध्या तिवारी क़े नेतृत्व में बहन शिवानी गुरुरिया, बहन...