जमुई, जुलाई 7 -- चकाई, निज प्रतिनिधि क्षेत्र के लोगों को सुलभता के साथ बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। क्षेत्र में विकास की बड़ी लकीर खींची जा रही है। सड़क, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ सिचाई संसाधनों की व्यवस्था का कार्य किया जा रहा है। उक्त बातें रविवार को प्रखंड में 24 करोड़ की सड़क एवं पंचायत भवन के निर्माण कार्य का कार्यारंभ तथा गदहरा नदी पर उच्चस्तरीय पुल का उदघाटन करने के क्रम बिहार सरकार के विज्ञान प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने कही। कार्यारंभ और उदघाटन किए गए योजनाओं में पेटरपहड़ी पंचायत में बनने वाले पंचायत सरकार भवन निर्माण, चकाई-देवघर मुख्य मार्ग से सब्जी मंडी चकाई तक पथ निर्माण,चकाई बस स्टैंड से कियाजोरी जाने वाली पथ का निर्माण, जयप्रकाश चौक से च...