कटिहार, अक्टूबर 6 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर के लाभा-रोशना पथ चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास विधायक निशा सिंह, प्रमुख अमित साह एवं जदयू प्रखंड अध्यक्ष लड्डू सिंह ने फीता काट कर एवं नारियल फोड़कर किया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष परिमल मंडल ने किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त पथ का चौड़ीकरण के संबंध में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता वासुदेव नंदन ने जानकारी देते हुए बताया कि 24 करोड़ 54 लाख रुपये की लागत से सड़क का निर्माण कराया जाएगा। निर्माण कार्य के बाद सड़क साढ़े पांच किलामीटर लंबी और 18 फीट चौड़ी हो जाएगी। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि जनहित में सड़क निर्माण की मांग को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने लोगो को आश्वासन दिया कि उक्त पथ का कार्य निर्धारित समय-सीमा के...