रांची, सितम्बर 22 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी समेत राज्य के दक्षिणी भाग के छह जिलों में 24 और 25 सितंबर को भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष झारखंड में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य में 28 तक कहीं-कहीं तेज हवा और गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 से 27 के बीच बंगाल की खाड़ी में दो बड़े सिस्टम बन रहे हैं, जिससे राज्य में 28 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 को रांची, पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसांवा, सिमडेगा और गुमला में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, राज्य में मौसम बदलाव के आनेवाले तीन से चार दिनों में अधिकतम तापमान तीन से चार डिग्री तक गिर सकते हैं। रांची में रविवार को अधिकतम ...