लखीमपुरखीरी, जुलाई 2 -- जिन स्कूलों में छात्र संख्या से ज्यादा शिक्षक तैनात थे उनमें सरप्लस शिक्षकों से स्वैच्छिक स्कूल में समायोजन के लिए आवेदन मांगे गए। जिले के 445 शिक्षकों ने आवेदन किया। सोमवार को यह प्रक्रिया पूरी हो गई। बेसिक शिक्षा कार्यालय ने 421 शिक्षकों की पत्रावलियां जांचने के बाद इनके स्वैच्छिक समायोजन को लेकर सूची निदेशालय भेज दी है। वहीं 24 आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं। सरप्लस शिक्षकों से स्वैच्छिक समायोजन के लिए स्कूलों का विकल्प के साथ आवेदन मांगे गए थे। आवेदन के बाद शिक्षकों ने पत्रावली बीएसए कार्यालय में जमा की। एक जुलाई से स्कूल खुल रहे हैं। ऐसे में निदेशालय ने रविवार को भी कार्यालय खुलवाकर इनकी पत्रावलियां जांच कर सूची लॉक करने को कहा। 445 शिक्षकों में से 24 के आवेदन रिजेक्ट हो गए हैं। इन शिक्षकों ने अपनी पत्रावली ही कार्या...