हरदोई, मई 10 -- हरदोई। आयुष चिकित्सालयों को विभागीय भवनों में संचालित किए जाने के लिए आठ करोड़ चार लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। हरदोई, संडीला एवं कुरसठ के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों के भवन निर्माण के लिए भी शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी आशा रावत ने बताया जनपद में कुल 45 आयुर्वेदिक चिकित्सालय संचालित हैं। इनमें से दस किराए के भवन में 16 ग्राम पंचायतों के सरकारी भवनों में संचालित हैं। केवल दस चिकित्सालय विभागीय भवनों में संचालित हो रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप सभी आयुर्वेदिक चिकित्सालयों को विभागीय भवनों में संचालित करने के लिए आठ करोड़ चार लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इस धनराशि से 24 आयुष चिकित्सालय भवनों का निर्माण होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...