नई दिल्ली, अप्रैल 21 -- Redmi Turbo 4 Pro का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा। रेडनी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी के चाइना हेड थॉमस वांग ने कहा कि फोन तीन कलर ऑप्शन- वाइट, ग्रीन और ब्लैक में आएगा। फोन में कंपनी फ्लैगशिप मेटल फ्रेम ऑफर करने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का यह फोन 7550mAh की बैटरी, 90W की फास्ट चार्जिंग और 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। आइए डीटेल में जानते हैं कि लीक रिपोर्ट में इस फोन के फीचर्स के बारे में क्या जानकारियां दी गई हैं।इन फीचर्स के साथ आ सका है रेडमी 4 टर्बो प्रो कंपनी इस फोन में 2800 x 1280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.83 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है...