अररिया, अप्रैल 18 -- मधुबनी में होगी पीएम मोदी की जनसभा फारबिसगंज, एक संवाददाता। मिथिला के लिए आगामी 24 अप्रैल का दिन गौरव का दिन होगा। इस दिन विकास की गाथा लेकर दो महान विभूति झंझारपुर की धरती पर हमारे सामने आ रहे हैं। पंचायती राज दिवस पर यह कार्यक्रम आयोजित है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम इस दिवस पर देश में कहीं भी हो सकता था, मगर यह हमारा सौभाग्य है, कि यह कार्यक्रम झंझारपुर में हो रहा है। उक्त बातें अररिया जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता शम्भू प्रसाद साह ने जनसंपर्क अभियान के दौरान पत्रकारों से कहीं। उन्होंने कहा कि मछली पान मखान के लिए चर्चित हमारा मिथिला अतिथि को देवतुल्य मानता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व में मिथिलांचल को जोड़ने के लिए देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को लाए थे। अब मिथिला सहित पूरे बिहार को सौगात की बौछा...