बक्सर, अगस्त 19 -- विचार-विमर्श विधानसभा स्तरीय सम्मेलन को लेकर एनडीए घटक दलों ने की बैठक सभी गठबंधन दलों के जिला, प्रखंड, नगर व मंडल अध्यक्ष रहे मौजूद फोटो संख्या- 16, कैप्सन- मंगलवार को डुमरांव सर्किट हाउस में एनडीए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जिला समन्वयक विद्यानंद विकल। डुमरांव, निज संवाददाता। आगामी 24 अगस्त को डुमरांव विधानसभा स्तरीय एनडीए का सम्मेलन होगा। सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर एनडीए नेताओं ने अपनी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को सर्किट हाउस में एनडीए गठबंधन दल के नेताओं की बैठक हुई। बैठक में सभी घटक दलों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष सहित सक्रिय कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे। इस दौरान नेताओं ने जरुरी मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसके बाद सम्मेलन में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी को लेकर महत्व...