अलीगढ़, अक्टूबर 19 -- त्योहारों को लेकर 24 अक्टूबर तक यातायात रूट डायवर्ट रहेंगे। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील है कि बाजारों में कार लेकर न जाएं। साथ ही शहर में भारी वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक प्रवीन कुमार यादव ने बताया कि सुबह सात से देररात 11 बजे तक बौनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट की तरफ से शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी, कामर्शियल वाहन, रोडवेज बसें बौनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट से प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन बौनेर तिराहा, ओजोन सिटी कट से ही डायवर्ट होंगे। इसी तरह सारसौल चौराहा से आने वाले वाहन सारसौल चौराहा से, रामघाट रोड, अतरौली की तरफ से आने वाले वाहन क्वार्सी चौराहा से, मथुरा-आगरा से आने वाले वाहन मथुरा-आगरा चेंजर से नए बाईपास हाईवे पर डायवर्ट होकर निकलेंगे। इसके अलावा सुबह सात से रात 10 बजे तक नो-इंट्री ...