जामताड़ा, अक्टूबर 22 -- 24 अक्टूबर के प्रस्तावित धरना को सफल बनाने के लिए मांझी परगाना सरदार महासभा की हुई बैठक -सरकार द्वारा संताल सिविल रूल्स व जस्टिस रेग्युलेशन में संशोधन की साजिश का लगाया आरोप। जामताड़ा,प्रतिनिधि। मांझी परगाना सरदार महासभा प्रखंड समिति,नारायणपुर की ओर से आगामी 24 अक्टूबर को प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने को लेकर बुधवार को नारायणपुर प्रखंड के कुर्ता पंचायत के कुर्ता गांव में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता स्थानीय मांझी बसंत मुर्मू ने की। इस बैठक में नयाडीह, कुर्ता, चंदाडीह, लखनपुर और बुधुडीह पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों के मांझी, नाईकी, प्राणिक, भद्दो, कुडाम नाईकी, लासेरसाल, गोडित सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। वहीं बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मांझी परगाना सरदार महासभा...