पीलीभीत, सितम्बर 21 -- पीलीभीत। 24वें वार्षिक शारदी श्रीनव दुर्गा स्थापना पूजन व विसर्जन समारोह की तैयारियां शुरू हो गई है। मां दुर्गा समेत अन्य स्वरूपों की मूर्तियों की साज सज्जा की जा रही है ताकि तय रोस्टर के मुताबिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा सके। नवरात्र में तय हुए कार्यक्रमों के अंर्तगत 22 सितंबर से शुरू होने वाले आयोजन कार्यक्रम तीन अक्टूबर तक संचालित होंगे। इसमें 22 को श्रीगणेश शोभायात्रा, माता की मूर्ति कलश स्थापना पूजन, 23 को श्री राम चरित मानस सुंदरकांड पाठ, 24 को मां काली की पूजा और आरती, 25 को नाम संकीर्तन, 26 को देवी मां के भक्तों की मधुर संध्या, 27 को श्री बाला जी महाराज का भव्य दरबार बाला जी सिद्ध ब्रह्देव, 28 को पूर्ण रात्रि जागरण, 29 श्री खाटू श्याम बाबा संकीर्तन, 30 सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। एक अक्टूबर को ज्योति जागरण...