मथुरा, अप्रैल 10 -- मथुरा। जिले में गेहूं की सरकारी खरीद की गति 24 दिन बाद अब बढ़ने लगी है। यहां अब तक कुल 75 क्रय केन्द्रों पर 749 किसानों से 36921 कुंतल गेहूं की खरीद हो चुकी है। अभी इसकी गति और भी तेज होने की संभावना है। इसके बावजूद लक्ष्य दुरूह नजर आ रहा है। 17 मार्च से शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद 30 जून तक चलेगी। यहां कुल 87 क्रय केंद्रों में 13वें दिन तीन क्रय केन्द्रों पर खरीद शुरू हो सकी थी। पहले दिन कुल 310 कुंतल गेहूं खरीदा था। तब तक सभी केंद्र संचालक हाथ रखे बैठे रहे। अब पीक सीजन में क्रय केन्द्रों पर खरीद ने गति पकड़ी है। इसमें अब भी बढ़ोतरी की संभावना है। इस बार जिले में पिछले तीन वर्षों से चला आ रहा 93000 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की जगह आधा कर दिया है। इस वर्ष यहां सिर्फ 46500 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य दिया ह...