लखनऊ, जनवरी 29 -- लखनऊ, संवाददाता। कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने में घुसकर उन्हें मार गिराने वाले अमर शहीद लेफ्टिनेंट नवनीत राय की 24वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को शहर के लोगों ने उन्हें याद किया। नम आंखों से लोगों ने शहीद लेफ्टिनेंट के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके शौर्य व पराक्रम की चर्चा की। निशातगंज, पेपरमिल रोड के चक्करपुरवा स्थित आवास पर अमर शहीद लेफ्टिनेंट की स्मृति को समर्पित श्रद्धार्पण समारोह में पहले हवन-पूजन हुआ। अंतरराष्ट्रीय भोजपुरी सेवा न्यास के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में शहीद लेफ्टिनेंट की माता जी मृदुला राय, पिता डीएन राय, बहन नविता शर्मा समेत परिवार के अन्य सदस्यों के अलावा विधायक ओपी श्रीवास्तव, न्याय के अध्यक्ष परमानंद पांडेय, दिग्विजय मिश्र, राधेश्याम पाण्डेय, जेपी सिंह, पुनीत निगम, प्रसून पाण्डेय, सिय...