सीतामढ़ी, नवम्बर 28 -- सीतामढ़ी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' के तहत आज वर्चुअल माध्यम से सीतामढ़ी की 24,215 महिलाओं के बैंक खातों में 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि हस्तांतरित की। यह राशि सरकार की डीबीटी प्रणाली के माध्यम से लाभार्थियों के खातों में सीधे दी गई है। जिले में अब तक कुल 4,80,395 महिलाओं को यह सहायता मिल चुकी है। पटना के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें कई वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभुक महिलाएं शामिल हुईं। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में बताया कि इस योजना की शुरुआत 26 सितंबर 2025 को हुई थी। अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ दिया जा चुका है। कहा कि प्रत्येक परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये की प्रारंभिक...