नई दिल्ली, मार्च 3 -- मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर सोमवार को 15 महीने से ज्यादा के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर सोमवार को BSE में 3 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 1156 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों ने 52 हफ्ते का अपना नया लो भी बनाया है। इस साल 4 फरवरी के बाद से कंपनी के शेयरों में 10 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर फिलहाल 13 नवंबर 2023 के बाद से अपने सबसे निचले स्तर पर हैं। 6 महीने में 23% से अधिक लुढ़क गए रिलायंस के शेयररिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर पिछले छह महीने में 23 पर्सेंट से ज्यादा टूट गए हैं। मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली इस कंपनी के शेयर 3 सितंबर 2024 को 1509.80 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 3 मार्च 20...