लातेहार, अगस्त 26 -- लातेहार संवाददाता। लातेहार जिले में कार्यरत 238 संविदा सहायक पुलिसकर्मियों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है। इन सभी पुलिसकर्मियों का अनुबंध 20 अगस्त 2025 को समाप्त हो गया। अनुबंध की अवधि पूरी होने के बाद अब जिला पुलिस ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि इन पुलिसकर्मियों से आगे कोई ड्यूटी नहीं ली जाएगी।लातेहार पुलिस ने अनुबंध सेवा अवधि के विस्तार को लेकर 19 अगस्त को पुलिस उप-महानिरीक्षक (कार्मिक), झारखंड, रांची से मार्गदर्शन मांगा था। हालांकि, पुलिस मुख्यालय से अब तक कोई दिशा-निर्देश नहीं मिलने के कारण, जिले के सभी थाना, ओपी, पिकेट और अन्य पुलिस प्रतिष्ठानों को इन सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा समाप्त करने का आदेश दे दिया गया है।गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की अधिसूचना संख्या-5445, दिनांक 13 सितंबर 2024 के अनुसार संविदा ...