भागलपुर, अगस्त 13 -- गंगा के जलस्तर में कमी के बाद इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर आठ और नौ के बीच 260 मीटर क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत युद्धस्तर पर चल रही है। मुख्य अभियंता ई. अनवर जमील ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। बालू की बोरियां नाव और ट्रैक्टर से मंगवाकर डाली जा रही हैं। फ्लड फाइटिंग के लिए सामग्री उपलब्ध है। अधीक्षण अभियंता ई. अवधेश कुमार सिंहा, कार्यपालक अभियंता ई. सुधीर कुमार पाल और सहायक अभियंता ई. विनय कुमार की निगरानी में काम चल रहा है। 238 करोड़ रुपये से 42 किमी रिंग बांध पर सड़क बनेगी, जिससे बांध मजबूत होगा। दो नए स्पर का प्रस्ताव भी भेजा गया है। मंगलवार सुबह जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने निरीक्षण कर निर्देश दिए। नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश, अनुमंडल पदाधिकारी त्रितुराज प्रताप सिंह और गोपालपु...