चम्पावत, जून 20 -- चम्पावत। जिले में नवचयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को समारोहपूर्ववक नियुक्ति पत्र सौंपे गए। जिला कार्यालय सभागार में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कुल 236 नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इनमें 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 216 आंगनबाड़ी सहायिकाएं शामिल रही। कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्षता हरिद्वार से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने की। जिला सभागार में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की संयुक्त अध्यक्षता दर्जा राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति श्याम नारायण पांडेय एवं डीएम नवनीत पांडे ने की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं दी और मातृ शक्ति के सशक्तिकरण को सामाजिक परिवर्तन की दिशा म...