फरीदाबाद, अप्रैल 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 235 विद्यार्थी मिशन बुनियाद के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। इसे लेकर शिक्षा विभाग ने लेवल तीन की तैयारी शुरू कर दी है। लेवल तीन के लिए चयनित विद्यार्थियों के लिए 24 अप्रैल को ओरिएंटेशन कार्यक्रम होगा। इस ओरिएंटेशन कार्यक्रम बच्चों के साथ अभिभावक भी शामिल होंगे। कार्यक्रम सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित होगा। कार्यक्रम में अभिभावकों को बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं और योजना के उद्देश्य के बारे में बताया जाएगा। बता दें कि इस कार्यक्रम में आठवीं कक्षा उत्तीण करके नौवीं कक्षा में जाने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। योजना का लाभ नौवीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को दिया जाता है। स्मार्ट सिटी के बुनियादी केंद्रों पर छात्रों को एनट...