सीतामढ़ी, सितम्बर 8 -- परिहार। सीमा चौकी भगवतीपुर के एसएसबी जवानों ने 235 बोतल नेपाली शराब व बाइक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बेला थाना क्षेत्र के परसा गांव निवासी मनोज कुमार के रूप में हुई है। एसएसबी ने जब्त शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी को बेला पुलिस के हवाले कर दिया है। बेला पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक एसएसबी के जवान परिहार भिसवा रोड में खैरवा कब्रिस्तान के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रही थे। इसी दौरान मनोज बाइक के साथ वहां पहुंचा। तलाशी लेने पर बाइक एवं बोरी से 235 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...