सीतापुर, नवम्बर 28 -- सीतापुर, संवाददाता। विद्याज्ञान स्कूल की प्रवेश परीक्षा 30 नवंबर को आयोजित हो रही है। परीक्षा को लेकर तीन केंद्र बनाए गए हैं। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में कुल 235 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेगें। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया पहली पाली में 91 बालिका व दूसरी पाली में 144 बालक परीक्षा देगें। परीक्षा के लिए कुल तीन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें पहला केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर, दूसरा खेमकरन इंटर कॉलेज लहरपुर व काल्विन इंटर कॉलेज महमूदाबाद हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र दिखाने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने पर पाबंदी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...