कौशाम्बी, जनवरी 30 -- गोराजू हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अक्षय लाल के निर्देशन में गुरुवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं हेल्थ वेलनेस सेंटर, पश्चिम शरीरा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं स्वर्ण प्राशन संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य, अति विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक लाल बहादुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय पांडेय उपस्थित रहे। चिकित्सा शिविर को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर ने कहा कि पहले पश्चिम शरीरा और आसपास के लोगों की आयुर्वेदिक चिकित्सा में इतना भरोसा नहीं था। जब से इस चिकित्सालय की कमान डॉ. भूपेंद्र मणि त्रिपाठी एमडी आयुर्वेद के हाथों में सौंपी गई तब से इस क्षेत्र के लोग निरंतर आयुर्वेद चिकित्सा का लाभ लेते हुए स्वस्थ जीवन जी र...