शाहजहांपुर, जनवरी 1 -- शाहजहांपुर, संवाददता। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को खेल खेल में बौद्धिक स्तर बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने स्कूलों में झूले लगाने का फैसला किया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी विद्यार्थियों के हित में अच्छा फैसला लेते हुए प्री प्राइमरी स्कूलों में फंड जारी कर झूला लगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए धनराशि जारी की गई है। इसी क्रम में जिले के 232 स्कूलों में झूले लगवाने की शुरूआत की गयी है। झूले लगने के बाद बच्चे झूले के साथ पढ़ाई का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि बच्चों में झूले के झोंके के साथ पहाड़े आदि कहलवाए जाएंगे, इससे बच्चों में सीखने की क्षमता बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...