अमरोहा, दिसम्बर 14 -- जिले में चलाए गए विशेष वाहन चेकिंग अभियान में शनिवार को यातायाय पुलिस ने 232 वाहनों का चालान किया। पुलिस टीमों द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों तथा सड़क किनारे अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान कुल 232 वाहनों के चालान व मोटर वाहन अधिनियम के तहत किए गए। इसके अलावा 3,36,000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। टीएसआई अनुज मलिक ने अभियान लगातार जारी रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...