कटिहार, अगस्त 25 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। एसआईआर ड्राफ्ट सूची 2025 के छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में लगाए गए। विशेष गहन पुनरीक्षण शिविर में शनिवार को लोगों की बड़ी भीड़ देखी गई। मौके पर वैसे मतदाता जो कि पात्र हैं परन्तु जिनका किसी कारणवश एक अगस्त 2025 को प्रकाशित ड्राफ्ट सूची में नाम अंकित नहीं है। वैसे लोगों के द्वारा नाम जुड़वाने के लिए बाक़यदा आवेदन जमा कराया गया। शिविर में पहुंच कर आवश्यक कागजातों के साथ छूटे हुए लोगों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए अपने-अपने फॉर्म को जमा कराया। इस संबंध में शनिवार को आवेदकों से फॉर्म जमा लेने वाले एक प्रखंड कर्मी अब्दुर रहमान ने बयाया कि अब तक पूरे प्रखंड क्षेत्र से कुल 232 छूटे हुए लोगों ने अपना आपत्ति दर्ज कराते हुए नाम जोड़ने हेतु अपने-अपने आवेदन जमा ...