शाहजहांपुर, दिसम्बर 21 -- जिले के ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। आबादी से दूर बसे मजरों में अब लाइन विस्तार कर बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए सर्वे का काम शुरू हो गया है। अगले महीने से जमीनी स्तर पर कार्य शुरू होने की संभावना है। योजना के तहत जिले के 232 मजरों में उन परिवारों को बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे, जो दूरी अधिक होने के कारण अब तक सुविधा से वंचित थे। यह कार्य 'लेफ्ट हाउस होल्ड' योजना के तहत किया जा रहा है, जिसमें कम से कम पांच घरों के समूह को एक साथ कनेक्शन दिया जाएगा, ताकि लाइन विस्तार का खर्च कम हो और काम तेजी से पूरा हो सके। बिजली निगम के एसई अनुज प्रताप सिंह ने बताया कि सर्वे पूरा होते ही कनेक्शन देने का कार्य शुरू कराया जाएगा। इधर, राजस्व वसूली में लापरवाही पर अधीक्षण अभियंता ने सख्त रुख ...