मोतिहारी, जुलाई 14 -- पताही,निज संवाददाता। पताही थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र गम्हरिया व गोनाही के पास से वाहन जांच के दौरान दो बाइक पर लदे कुल 232 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया है । साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जबकि एक तस्कर भाग निकला। थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के गम्हारिया और गोनाही के पास वाहन जांच के क्रम में 232 बोतल नेपाली शराब व दो बाइक को जब्त किया गया है। साथ ही एक तस्कर भी गिरफ्तार हुआ है। जिसकी पहचान सुगापीपर निवासी श्रवण कुमार के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...