कटिहार, अप्रैल 24 -- कटिहार। जिले में गुरुवार 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है, तो यह सवाल उठाना जरूरी है कि क्या गांवों तक सशक्त शासन की सोच ज़मीनी स्तर पर साकार हो पाई है। कटिहार जिले की बात करें तो यहां 231 पंचायतों में से अब तक लगभग 150 में पंचायत सरकार भवनों का नर्मिाण हो चुका है। लेकिन सवाल यह नहीं कि कितने भवन बने, असली सवाल यह है कि क्या इन भवनों से बदलाव आया। बताते चलें कि सरकार की मंशा थी कि प्रत्येक पंचायत में ऐसा भवन हो, जहां ग्रामीण विकास से जुड़ी सभी सेवाएं एक छत के नीचे मिलें। लेकिन कई पंचायतों में ये भवन केवल फोटो खिंचवाने और ताले लगाने तक सीमित रह गया है। फलका प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि कुछ पंचयत में भवन का नर्मिाण हो रहा है। जबकि कुछ जगी भवन बना है। लेकिन अभी तक सही मायने...