एटा, अगस्त 1 -- गुरुवार को सुबह से दोपहर तक मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए 2300 बीमार पहुंचे। मेडिसिन ओपीडी में पहुंचे 350 बुखार रोगियों में से एक मलेरिया पॉजिटिव निकला है। गुरुवार को सुबह से ही मेडिकल कालेज में मरीजों की लाइन लगना शुरू हो गई। रोगी पर्चा बनवाने के लिए कक्ष के सामने मरीजों की चार-चार लाइन लगी रहीं। आठ खिड़की होने के बाद भी रोगी पर्चा बनवाने के लिए मरीजों को आधा से एक घंटा तक लाइन में लगना पड़ा। ओपीडी में भी परामर्श लेने को भी लाइन में लगना पड़ा। मेडिसिन ओपीडी में गुरुवार को चिकित्सकों ने 650 मरीजों को लक्षणों के आधार पर जांच कर उपचार को परामर्श दिया। इसमें सबसे अधिक लगभग 350 बुखार रोगी उपचार लेने के लिए पहुंचे। चिकित्सकों ने ओपीडी में पहुंचे बुखार रोगियों की लक्षण के आधार पर मलेरिया जांच करायी गई। जांच में एक बुखार रोग...