बाराबंकी, सितम्बर 27 -- बाराबंकी। बनगांवा पंचायत में शंकर भगवान स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित की जा रही कोटे की दुकान से 230 कुंतल राशन का गबन किया गया। राशन वितरण में अनियमितिता और कोटेदार के घरवालों द्वारा शराब पीकर कार्ड धारकों से अभद्रता करने की शिकायत जांच में सही पाई गई। डीएम की अनुमति के बाद शनिवार को दरियाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। दरियाबाद ब्लॉक के पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार शुक्ला ने बताया कि ग्राम पंचायत बनगांवा में कोटे की दुकान शंकर भगवान स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष राज कुमारी द्वारा संचालित की जा रही है। कार्डधारकों व शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच कराई गई। मामले में शिकायत करने वालों के बयान दर्ज किए गए। जांच के दौरान समूह संचालिका के स्थान पर उनके पति के भाई राशन बांट रहे थे, और मौके पर वह शराब पीये थे। वितरण ...