उन्नाव, जुलाई 16 -- गंजमुरादाबाद। कृषि विभाग की ओर से बीज वितरण आयोजन में बुधवार सुबह बांगरमऊ विधायक ने पहुंच कर किसानों को नि:शुल्क बीज किट भेंटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान विभाग की तरफ से 230 किसानों को बीज किट उपलब्ध कराई गई। कृषि रक्षा इकाई प्रभारी मुकेश सिंह के नेतृत्व आयोजित हुए बीज वितरण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्रीकांत कटियार ने करीब एक दर्जन किसानों को बीज किट भेंटकर कार्यक्रम की शुरुवात की। उन्होंने सरकार की लाभकारी योजनाओं का बखान कर किसानों को जानकारी दी। इस दौरान गुरुप्रसाद, गिरधारी, नन्ही व गौरी आदि सहित कुल 230 किसानों को उड़द, मूंग, अरहर, ज्वार, मूंगफली व रागी आदि तरह के नि:शुल्क बीज उपलब्ध कराए गए। इस मौके पर आशीष, प्रदीप, समित व प्रमोद कुमार आदि विभागीय कर्मियों के अलावा अजय तथा गुमानी आदि सहित तमाम लोग उपस्...