कन्नौज, जुलाई 8 -- फतेहपुर, संवाददाता रुपया लेने के बाद खेत की रजिस्ट्री न करने के मामले में. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। बिंदकी कोतवाली में कोर्ट ke आदेश पर महफूजउल हसन निवासी मोहल्ला कजियाना कस्बा बिंदकी ने जमीन तय होने तथा रुपया लेने के बाद रजिस्ट्री न करने तथा 23.90 लाख रुपया वापस न करने तथा धमकी देने के मामले में आदित्य प्रभाकर, सलीम जावेद, अनुराग चंदेल, राकेश श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, भूपेन सिंह धारी तथा आशुतोष प्रभाकर सभी निवासी कानपुर नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने कहा कि सभी सात आरोपी रिसर्च एंड डेवलपमेंट कंपनी संचालित किया हुए हैं। बताया की उसकी 7 बीघा 10 बिस्वा जमीन कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के गौरी गांव के पास है। पूरी जमीन की कीमत 59 लाख 70 हज...