बेगुसराय, जुलाई 13 -- मंझौल, एक संवाददाता। गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को मंझौल थाना पुलिस ने सत्यारा चौक के पास से छापेमारी के दौरान दो महिलाओं को 23.76 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। महिलाओं की पहचान नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा वार्ड 13 निवासी सिकंदर सहनी की पत्नी सावित्री देवी तथा पप्पू सहनी की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है। महिलाओं के पास से आफिसर चाइस ब्रांड की 180 एमएल की 132 ट्रेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद की गई है। सावित्री देवी के बैग से 72 पीस (12.96 लीटर) तथा रीता देवी के बैग से 60 पीस(10.8 लीटर) शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कुल मात्रा 23.76 लीटर है। यह जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सत्यारा चौक के पास से दो महिला शराब तस्करों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया ...