उन्नाव, नवम्बर 25 -- उन्नाव। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) में 23 लाख 25 हजार 53 मतदाताओं को गणना प्रपत्रों का वितरण करके 6 लाख 69 हजार 7 सौं 63 का पोर्टल पर डिजिटाइजेशन कर दिया गया। जो 28.81 फीसदी है। डीएम गौरांग राठी ने प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी है। कलेक्ट्रेट पन्नालाल सभागार में प्रेसवार्ता कर डीएम ने बताया कि एसआईआर का मकसद मतदाता सूची को त्रुटिरहित, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है। इसका साफ उद्देश्य है कोई पात्र सख्स इससे छूटे न और अपात्र इसमें शामिल न हो। इसके लिए बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण करके पूरी जानकारी भरवाकर उन्हें पोर्टल पर दर्ज कर रहे है। कहा यदि किसी मतदाता को गणना प्रपत्र बीएलओ के द्वारा प्राप्त नहीं हुआ है और बीएलओ बता रहे है कि उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो ऐसे मतदाता अपना नाम सूची में दर्ज करा सक...