भागलपुर, नवम्बर 26 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम ने शहर में नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जिसके तहत 23.18 करोड़ की लागत से 142 तरह के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है। यह राशि 15वें वित्त आयोग और निगम के आंतरिक संसाधन मद से जुटाई गई है। इन कार्यों का उद्देश्य शहरवासियों को पेयजल, सड़क और नाला की समस्याओं से बड़ी राहत दिलाना है। योजना में प्याऊ निर्माण, खराब सड़कों का निर्माण, जर्जर पुलिया का चौड़ीकरण, और ढक्कनयुक्त नाले का निर्माण शामिल है, जिससे जलजमाव और बदबू की समस्या खत्म होगी। योजना शाखा प्रभारी आदित्य जायसवाल के अनुसार, इन 142 कार्यों के लिए निविदा जारी कर दी गई है। 18 दिसंबर को इसकी तकनीकी बिड खोली जाएगी और दिसंबर में कांट्रैक्टर का चयन हो जाएगा। कार्यों को पूरा करने की समय सीमा दो से चार...