हाथरस, जनवरी 24 -- राजेश गौतम,हाथरस। सम्भागीय परिवहन विभाग ने पन्द्रह साल पुराने 23 हजार वाहनों के पंजीकरण निरस्त कर दिये है। 46 हजार उन वाहन मालिकों को नोटिस जारी किये गये है। जिनके वाहनों को पन्द्रह साल पूर्ण होने जा रहे है। अगर वह वाहन मालिक चाहे तो एनओसी लेकर किसी दूसरे जनपद में पंजीकृत करा सकते है। हाथरस जिला टीटीजैड क्षेत्र में आता है। इसलिए यहां पन्द्रह साल से अधिक पुराने वाहनों को पुन रजिस्टर्ड नहीं किया जाता है। हाथरस के वाहन मालिक एटा और कासगंज जिले में अपने पन्द्रह साल पुराने वालों का पुन पांच साल के लिए इन जिलों में पंजीकरण करा लेते है। हाथरस जिले में पंजीकृत 23 हजार वाहनों के पंजीकरण निरस्त कर दिये गये है। परिवहन विभाग यूपी 86 से लेकर यूपी 86 बी तक के 23 हजार वाहनों का पंजीकरण निरस्त कर चुका है। अब यूपी 86 बी से लेकर यूपी 86 ...