गोपालगंज, अक्टूबर 5 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री रोजगार योजना की दूसरी किस्त जिले के 23,863 जीविका दीदियों के खाते में भेज दी गई। 10 हजार से अधिक दीदियों के खाते में सोमवार को राशि भेजी जाएगी। जानकारी के अनुसार, 26 सितंबर को 90,730 जीविका दीदियों के खाते में कुल 90 करोड़ 73 लाख रुपए भेजे गए थे। इस राशि से दीदियां बकरी पालन, मुर्गी पालन, चाय-पान की दुकान, खेती सहित अन्य रोजगार से जुड़ रही हैं। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दीपावली और महापर्व छठ तक जिले के सभी 25 हजार से अधिक जीविका समूहों से जुड़ी दो लाख से अधिक जीविका दीदियों के खाते में योजना की राशि भेज दी जाएगी। जीविका से जुड़कर आम महिलाओं को भी योजना का लाभ दिलाने की कार्रवाई जारी है। परियोजना प्रबंधक जीविका, विकास कुमार ने कहा कि रोजगार योजना के संचालन से ग्रामीण इलाके...