देवघर, जून 20 -- जसीडीह, प्रतिनिधि। पूर्वी रेलवे के आसनसोल मंडल में ट्रेन परिचालन की समयबद्धता और दक्षता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 23 जून 2025 सोमवार से 4 स्टेशनों पर कुल 12 मेमू ट्रेनों के ठहराव को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। इन परिवर्तनों का प्रभाव दुर्गापुर कोक ओवन प्लांट, पिंजरापोल, बख्तारनगर और निमचा स्टेशनों पर देखने को मिलेगा। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह कदम परिचालन को अधिक सुव्यवस्थित बनाने और ट्रेनों की देरी को कम करने के लिए उठाया गया है। इससे यात्रियों को लंबे समय में बेहतर सेवा अनुभव मिलेगा। रेलवे ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हुए सहयोग की अपेक्षा की है। प्रभावित स्टेशन और ट्रेनें : दुर्गापुर कोक ओवन प्लांट :- ट्रेन संख्या- 13503 मेमू एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या- 63519 मेमू पैसेंजर पिंजरापोल ...