जमुई, जून 23 -- झाझा, नगर संवाददाता। 23 से 27 जून, 2025 तक कक्षा 1 से 8 के सभी विद्यालयों में ह्यस्वागत सप्ताहह्ण मनाने का निर्णय लिया गया है। इसको लेकर बिहार सरकार शिक्षा विभाग की निदेशक, प्राथमिक शिक्षा साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों, सभी समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्त्रम पदाधिकारियों के नाम पत्र प्रेषित किया है। जारी निर्देश में 23 से 27 जून, 2025 तक कक्षा 1 से 8 के सभी विद्यालयों में ह्यस्वागत सप्ताहह्ण मनाने को कहा है। लिखा है कि हमें प्रसन्नता है कि हमारे सभी बच्चे आनंदपूर्ण गर्मी छुट्टी बिताकर पुन: विद्यालयों में वापस आने की तैयारी कर रहे हैं। 20 दिनों के ग्रीष्मावकाश के बाद बच्चे पुन: आनंदपूर्ण और आत्मीय विश्वास के साथ शिक्षण अधिगम प्र्त्रिरया से जुड़ पाएं, इस हेतु शिक्षा विभाग के के नाम पत्र प्रेषित किया है। दिनांक 2...