देवघर, फरवरी 24 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड हैंडबॉल संघ के निर्देशानुसार 23 से 25 मार्च तक देवघर में 39वां राज्यस्तरीय सबजूनियर बालक- बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस संदर्भ में रविवार को रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर जसीडीह प्रांगण में देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े और विद्यालय निदेशक सौगत कर की अध्यक्षता में बैठक की गयी। जिसमें जिला खेल प्राधिकरण देवघर के सचिव आशीष झा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला हैंडबॉल संघ के सचिव राजेश रंजन एवं विद्यालय के उपप्राचार्य सुनील कुमार मौजूद थे। बैठक में प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही 23 से 25 मार्च तक राम कृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा देने की ब...