हरिद्वार, दिसम्बर 17 -- सांसद खेल महोत्सव 2025 के सफल आयोजन को लेकर बुधवार को विकासभवन सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन 23 से 25 दिसंबर 2025 तक योगस्थली खेल परिसर एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में किया जाएगा। तीन दिवसीय खेल महोत्सव में फुटबॉल, वॉलीबॉल, रस्साकसी, पिट्टू, कबड्डी, 100 व 400 मीटर दौड़, खो-खो, कुर्सी दौड़ और चम्मच दौड़ सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। बैठक में जानकारी दी गई कि 25 दिसंबर को माननीय प्रधानमंत्री खिलाड़ियों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। बैठक में आयोजन की तैयारियों, व्यवस्थाओं और समन्वय को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, ...